लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। उपनगरीय क्षेत्र महादेव आश्रम, लोहरदगा स्थित प्राचीन स्वयं-भू बुढ़वा महादेव मंदिर में शुक्रवार को लोककल्याण के लिए श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी को रुद्राभिषेक जलाभिषेक किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त और शिव उपासक शामिल हुए। आचार्य चंदन ओझा के नेतृत्व में गौतम शास्त्री,भजन गायक शिवम कुमार और तबला वादक मनोज मिश्रा, यजमान ऋषभ पाण्डेय, मदन मोहन पांडेय, रीता पांडेय के अलावा मनोज्ञ पांडेय, नंदलाल महतो, शीला देवी समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में मंत्रों से भगवान भोलेनाथ का दूग्धाभिषेक किया गया। जबकि भजनों से प्राचीन शिवलिंग का अलौकिक और भव्य श्रृंगार किया गया। जन कल्याण के लिए आयोजित इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ गौरी-गणेश के पूजन से पूर्वाहन 10 बजे आरंभ हुआ।अपराह्न साढे चार बजे हवन-महा आरती और शिवप...