नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सावन का महीना चल रहा है। भोलेनाथ के भक्त पूरे एक महीना ना केवल पूजापाठ करेंगे बल्कि महिलाएं इस महीने में सजधज कर तैयार होती हैं। हाथों में मेहंदी, हरी-हरी चूड़ियां हर सुहागिन के हाथ में दिखती है। लेकिन काफी सारी महिलाएं जिन्हें मेहंदी लगाना नहीं आता या फिर टाइम ही नहीं मिलता कि मेहंदी को हाथों पर सजा सके। उनके लिए ये ट्रिक बड़े काम ही है। जानें कैसे फटाफट कुछ मिनट खर्च कर आप हाथों को मेहंदी लगाकर सुंदर बना सकती हैं।उंगलियों की पोर भरें मेहंदी लगानी नहीं आती तो पूरे सावन में आप केवल उंगलियों के पोर को भरें। केवल उंगलियों के पोर पर रची मेहंदी ही हाथों को अट्रैक्टिव दिखाएगी।हथेली पर बनाएं छोटे फूल पूरी हथेली पर छोटे-छोटे फूल या दिल का आकार बना लें। ये फूल आसानी से बन जाएंगे और हाथों पर सुंदर भी दिखेंगे। हथेली से लेकर ब...