वाराणसी, जुलाई 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के पदेन सदस्य एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि जब सावनभर शहर में मीट मांस की दुकानें बंद कराई गई हैं तो शराब के ठेके क्यों खुले हैं। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में सपा पार्षद दल और पूर्व पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह तंज कसा। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हर वार्ड में सीवर, पेयजल, क्षतिग्रस्त सड़कें, गलियों की तरफ निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है। बार बार शिकायतों के बाद भी अफसर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह करोड़ों रुपये खर्च कर नाइट मार्केट बनाया गया, अब उसे ध्वस्त कर दिया गया। यह दिखाता है कि कार्ययोजना बनाते समय व्यावहारिकता नहीं अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जलकल में पहले हर वर्ष सरचार्ज माफ कर एकमुश्त समाधान योजना लागू होती थी, अब इसे रोक दिया गया है। ...