नई दिल्ली, जुलाई 10 -- सावन में हरी साड़ी पहनना शुभ होता है। लेकिन जरूरी तो नहीं कि हर किसी को हरा रंग पसंद ही आए। अगर आप हरे रंग की शौकीन नहीं तो परेशान ना हो। सावन में ऐसी सुंदर मल्टीकलर साड़ी पहनकर रेडी हों। जिसे देखते ही सहेलियां तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगी। और रही बात तैयार होने की तो दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट के इन लुक्स से सीख लें ब्लाउज से लेकर ज्वैलरी को मैच करने का तरीका।आलिया भट्ट की झुमका साड़ी रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साड़ी लुक्स ट्रेंड बन गए। शेडेड साड़ियों के साथ आलिया की ये कलरफुल साड़ी बिल्कुल हटके दिख रही थी। सावन के महीने में हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन के मौके पर रेडी होना चाहती हैं तो ये साड़ी खूबसूरत दिखेगी। आलिया की तरह आप साथ में फ्लोरल प्रिट वाले ब्लाउज को मैच करें। साथ में झुमका ...