नई दिल्ली, जुलाई 9 -- हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना शुरु हो रहा है। इस पूरे मास भोलेबाबा के भक्त भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा और व्रत करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शास्त्रों में सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने के कुछ खास नियम बताए गए हैं। जिनके अनुसार 5 ऐसे फूल हैं, जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित माना गया है। ऐसे में शिव भक्त यह भी जानना चाहेंगे कि आखिर कौन से फूलों को चढ़ाने से भोलेबाब को प्रसन्नता होती है। दोनों ही सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें ये खबर।शिवलिंग पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये 5 फूलकेतकी आमतौर पर भगवान शिव को सफेद और नीले रंग का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन शिवलिंग पर केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार झूठ ब...