प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन भारत गौरव विशेष ट्रेन से देश के 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा पूरा कराएगा। लखनऊ रेल मंडल के अफसरों ने बताया है कि 30 जून से 11 जुलाई तक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन गोरखपुर, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झाँसी, ललितपुर जंक्शन से होकर गुजर...