बोकारो, जुलाई 9 -- 11 जुलाई से सवान का पावन महिना शुरु हो रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से कांवरियो की भीड़ को देखते हुए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। रांची से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन होकर भागलुपर तक जाएगी। ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन रांची-भागलपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को चलेगी। ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। जो रांची से रात्री 23 आरंभ होगी व अगले दिन बोकारो रेलवे स्टेशन पर होते हुए 13 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरूवार को 13:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, ...