नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भोलेबाबा के भक्तों के लिए सावन का महीना खास महत्व रखता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त पर रक्षाबंधन के साथ खत्म होगा। अगर आप खुद को भोलेबाबा का भक्त मानते हैं और चाहते हैं कि आपके नवजात शिशु पर भी उनका आशीष हमेशा बना रहे, तो उसे भोलेबाबा के ये यूनिक नाम दे सकते हैं। ये लेटेस्ट हिंदू बेबी बॉय नेम लिस्ट ना सिर्फ यूनिक बेबी नेम से भरी हुई है बल्कि हर नाम के साथ उसका मतलब भी बताती है। जिससे आप अपने बच्चे के लिए कोई नाम पसंद करते समय सिर्फ नाम ही नहीं उसका मतलब भी जान सकें।भगवान शिव के टॉप 10 नाम, बेटे के लिए रहेंगे परफेक्टशिवम भगवान शिव का एक नाम शिवम भी है। यह नाम पवित्रता, कल्याण और शुभता का प्रतीक माना जाता है।रुद्र ज्यादातर माएं अपने बेटों के लिए भगवान शिव का यह शक...