गोरखपुर, जुलाई 6 -- गोरखपुर, निजी संवाददाता। 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है और उसके साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की तैयारियां भी जोरों पर हैं। बाबा बैद्यनाथ धाम (बाबा धाम बासुकीनाथ), वाराणसी, अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों के लिए निजी बसों की बुकिंग तेजी से हो रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों से 8 जुलाई से कई निजी बसें धार्मिक स्थलों के लिए रवाना होना शुरू हो जाएंगी। गोरखपुर प्राइवेट बस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालु बसों को सात, 10 और 15 दिनों के लिए बुक कर रहे हैं। एक बुकिंग अधिक आने से श्रद्धालुओं को अब मना करना पड़ रहा है, क्योंकि सभी बसें पहले से फुल हो चुकी हैं। हालांकि इस बीच परिवहन निगम की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, लेकिन बाबा धाम जैसे...