हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस। पहाड़ी इलाकों में भले ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन जिले में बारिश के बादल रूठे हुए दिखाई दे रहा हैं। बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी और उमस का सितम जस का तस बना हुआ है। सोमवार को भी पूरे दिन गर्मी के सितम से लोग खासे परेशान रहे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आमतौर पर सावन के महीने को झमाझम बारिश के लिए जाना जाता है, लेकिन शहर में बारिश के बादल नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते गर्मी और उमस का प्रकोप लोगों को खासा परेशान कर रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही तेज धूप ने दस्तक दी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ता गया। दोपहर में गर्मी के चलते हर कोई बेहाल दिखा। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ा। दोपहर में जब छुट्टी के बा...