नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भोलेबाबा के भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है। इस साल सावन के सोमवार के व्रत 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक रखें जाएंगे। इस पवित्र माह भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना और पूरे दिन का उपवास करते हैं। सावन के व्रत रखते समय लोग शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए फलाहार भी करते हैं। जिसमें ज्यादातर हेल्दी ऑप्शन को जगह दी जाती हैं। अगर आप सावन के सोमवार में कुट्टू खाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी साबुदाना पराठा रेसिपी। यह पराठा रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। आप इस पराठा रेसिपी को व्रत के अलावा बच्चों के स्कूल टिफिन में भी पैक करके दे सकती हैं।साबुदाना पराठा बनाने के लिए सामग्री -1 कप भीगा हुआ साबुदाना -2 मीडियम साइज उबले ह...