भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह की शुरू होने में अब 24 दिन शेष हैं, लेकिन थोक बाजारों में इसकी रौनक अभी से दिखने लगी है। सावन में हरी चूड़ियों की डिमांड में बढ़ोतरी होती है, जिसको लेकर शहर के दुकानदारों ने अभी से ऑर्डर बुक करने शुरू कर दिए हैं। धार्मिक मान्यता है कि सावन में हरी चूड़ियां पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हरा रंग सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए महिलाएं पूजा और शृंगार में इसका विशेष रूप से प्रयोग करती हैं। दुकानदारों के अनुसार, सावन में चूड़ियों की बिक्री आम दिनों की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाती है। लहेरीटोला स्थित थोक चूड़ी विक्रेता प्रेम कुमार ने बताया कि हरी चूड़ियों में प्लेन चूड़ी, फैंसी चूड़ी, हिल वाली चूड़ी जिस पर सोने जैसी परत होती है,...