कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले की यमुना नदी से हो रहे बालू कारोबार को लेकर जिले में लगभग तीन सौ लोगों ने लोडर वाहन खरीद रखा है। महाकुम्भ के दौरान लगभग दो माह व श्रावण माह में एक माह इन वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित प्रयागराज मार्ग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा। इसके चलते अधिक लोगों ने अपने वाहन खड़े रखे। अब ऐसे वाहनों की तीन-तीन ईएमआई टूटने से उनके स्वामियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। जिले के दर्जनभर यमुना घाटों से बालू का कारोबार प्रतिवर्ष संचालित किया जाता है। इसे देखते हुए जिले के लोगों ने कम्पनियों से लोन लेकर भारी संख्या में वाहनों की खरीद कर रखा है। इन वाहनों से प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों में बालू की आपूर्ति की जाती थी। वाहन स्वामियों की माने तो सामान्य स्थिति में तो किसी तरह वाहनों की क...