बांका, जुलाई 18 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सावन के पावन महीने में पूजा-अर्चना करने वालों के लिए अच्छी खबर है।पंजवारा उप डाकघर में अब गंगाजल की बिक्री शुरू हो गई है।उप डाकघर के एसपीएम मनोज झा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने गंगोत्री से लाए गए पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराया गया है।यह गंगाजल 250 एमएल की बोतल में 30 रुपए में मिल रहा है।यह सुविधा खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है,जो सावन महीने में धार्मिक अनुष्ठानों में गंगाजल का उपयोग करते हैं।अब ग्रामीण इलाकों के लोग भी आसानी से शुद्ध और प्रमाणित गंगाजल प्राप्त कर सकेंगे।लोग डाकघर जाकर गंगाजल ले सकते हैं।इसकी गुणवत्ता को लेकर विभाग ने भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...