चंदौली, जुलाई 9 -- चंदौली। संवाददाता आषाढ़ माह की गुरुपूर्णिमा के बाद 11 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा। इसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सावन में महीनेभर चलने वाले पूजा पाठ और कांवड़ यात्रा पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होगी। अधिक उंचाई वाले डीजे और अश्लील गानों पर भी सख्ती की जाएगी। साथ ही तीसरी आंख से भी प्रमुख शिवालयों, मंदिरों, रेलवे लाइन के किनारे और स्टेशनों की निगरानी रखी जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को डीएम चन्द्रमोहन गर्ग ने शिविर पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने गुरू पूर्णिमा के साथ सावन की तैयारियों को लेकर अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए। वहीं बैठक में आए धर्मगुरुओं एंव सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ उन्होंने मंथन किया। कहा कि सावन माह त्यौहार को आपस में मिलजुलकर भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मन...