नई दिल्ली, जुलाई 10 -- सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं खूब सज-संवरकर तैयार होती हैं। इन दिनों ज्यादातर महिलाएं सूट-साड़ी जैसे एथनिक वियर पहनती हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती और दोगुनी हो जाती है। अगर आप भी सावन में रेडी होने का प्लान बना रही हैं, तो भोजपुरी क्वीन मोनालिसा से फैशन टिप्स ले सकती हैं। मोनालिसा के देसी लुक्स हर किसी को खूब पसंद आते हैं और जिस तरह से वो उन्हें कैरी करती हैं, उसका कोई जवाब नहीं। आइए देखते हैं मोनालिसा के कुछ लुक्स और लेते हैं उनसे कुछ फैशन टिप्स।येलो साड़ी में बिखेरें अपना जलवा सावन में हल्दी पीले रंग की साड़ी पहनना बहुत शुभ माना जाता है और ये रंग सावन की वाइब के साथ परफेक्ट मैच करता है। घर पर कोई पूजा रख रही हैं मंदिर जा रही हैं, तो ऐसी साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी। मोनालिसा ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी वि...