गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पंचायत चुनाव अगले साल के शुरुआत में होना है, लेकिन इसकी तैयारी में प्रधान दावेदार अभी से जुट गए हैं। इतना ही नहीं प्रधानों के कंधे पर मिशन-2027 की भी तैयारी शुरू हो गई है। 1294 ग्राम पंचायतों से रोज 20 से 25 लग्जरी बसें धार्मिक यात्रा को निकल रही हैं। प्रधान और बीडीसी पद के दावेदार सिर्फ बस की व्यवस्था ही नहीं कर रहे, रास्ते में भोजन और नाश्ते में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधान दावेदारों की तरफ से सर्वाधिक शक्ति प्रदर्शन चौरी चौरा, चिल्लूपार और बांसगांव विधानसभा में दिख रहा है। चौरी चौरा विधानसभा से तैयारी कर रहे एक कारोबारी मजबूत प्रधानों की टीम बनाकर लोगों की खातिरदारी में जुटे हुए हैं। प्रयागराज के कुंभ में इन्होंने कई लग्जरी बसें भेजी थीं, अब सावन में भोले बाबा का दर्शन करा रहे हैं। पि...