बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- सावन में देवघर के लिए जिले को फिर नहीं मिली कोई ट्रेन, श्रद्धालु परेशान राजगीर-हावड़ा पैसेंजर बंद होने के बाद से हर साल होती है फजीहत पटना-गया जाकर ट्रेन पकड़ने को मजबूर हैं लाखों कांवरिये फोटो : राजगीर स्टेशन। राजगीर, निज संवाददाता। सावन का महीना शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं और बोलबम के जयकारों के साथ कांवड़ियों का देवघर जाना भी शुरू हो गया है। लेकिन, आस्था के इस महापर्व पर रेलवे ने एक बार फिर नालंदा और बिहारशरीफ के लाखों श्रद्धालुओं के साथ सौतेला व्यवहार किया है। हर साल की तरह इस साल भी इस महत्वपूर्ण क्षेत्र से देवघर के लिए कोई सीधी या स्पेशल ट्रेन की सुविधा नहीं दी गई है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी और निराशा है। कुछ साल पहले तक राजगीर से खुलने वाली राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन यहां के कांवड़ियों के लिए ...