बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- सावन में दुर्लभ संयोग : 21 को एकादशी और सोमवार का महामिलन शिव-विष्णु भगवान की कृपा बरसेगी एकसाथ पावापुरी, निज संवाददाता। श्रावण मास की आध्यात्मिकता इस बार और भी गहराने वाली है, क्योंकि 21 जुलाई सोमवार को एक दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन श्रावण सोमवार के साथ-साथ कामिका एकादशी भी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर बन रहा है, जिसे धर्मशास्त्रों में अत्यंत पुण्यदायी और फलदायी बताया गया है। आचार्य पप्पू पांडेय ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष होता है और एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस बार दोनों दिन एक साथ होने से भक्तों को शिव और विष्णु दोनों की आराधना का दुर्लभ लाभ मिलेगा। क्या कहते हैं ...