सराईकेला, जुलाई 15 -- क्रासर- भाजपा पिछडी जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने सरायकेला डीसी को लिखा पत्र कहा- वन विभाग का यह रवैया आस्था के साथ खिलवाड़ सरायकेला, संवाददाता दलमा शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले भक्तों से जबरन पैसा लिये जाने का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया। पार्टी के पिछडी जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने सरायकेला के उपायुक्त को पत्र भेज कर इसे बंद करवाने की मांग की है। अपने पत्र मे कहा है कि श्रावण माह में दलमा पहाड़ स्तिथ शिव मंदिर में रोजाना हजारों शिव भक्त पूजन करने अनेक वर्षों से जाते आये हैं। दलमा शिव मंदिर में कोल्हान के तीनों जिलों के साथ अन्य जिलों से भी शिव भक्त मंदिर जाते रहे हैं। आरोप लगाया कि दलमा के वन विभाग के पदाधिकारी दलमा शिव मंदिर में पूजन हेतु जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों से क...