लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सावन मास की शुरुआत के साथ ही जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अशोक धाम एक बार फिर श्रद्धालुओं के सैलाब से गुलजार होने वाला है। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में शिवभक्तों के उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। श्रावणी मेला के अवसर पर इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अशोक धाम मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रावण...