बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती । कांवड़ यात्रा की तारीख करीब आने के साथ ही पुलिस प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में एसपी अभिनंदन ने कांवड़ यात्रा व सावन मास की शिवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलेभर से आए डीजे संचालकों और उनके ऑपरेटरों के साथ बैठक की। एसपी व एएसपी ने सभी डीजे संचालकों को निर्धारित मानक के पालन करने के साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेश-निर्देश से अवगत कराया। बैठक में सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक मर्यादा, सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का पूर्ण पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की उत्तेजक, भड़काऊ या आपत्तिजनक उद्घोषणा पर प्रतिबंध रहेगा। नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार व...