बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- सावन में झूला झूलने की परंपरा ने एक छात्रा की ली जान बांस की सीढ़ी में कपड़े का झूला बच्ची के गले का बना फंदा घटना के वक्त घर में नहीं था कोई, माता-पिता गये थे धनरोपनी करने करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव में हादसा, परिवार में मचा कोहराम फोटो 19 शेखपुरा 02 - बालिका की मौत पर रोते - बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन माह में झूला झूलने की परंपरा एक मासूम बालिका के लिए गले की फांस बन गई। बांस की सीढ़ी के सहारे कपड़े का बनाया गया झूला बालिका की गर्दन में फंस गया। एक तरह से फांसी के फंदे जैसे लटक जाने से उसकी मौत हो गई। हादसा शनिवार की सुबह करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव में हुआ है। मृत बालिका गांव के ही रंजीत यादव की नौ साल की पुत्री मुस्कान कुमारी थी। वह गांव के मिडिल स्कूल में चौथी कक्षा में प...