चंदौली, जुलाई 17 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के महीने में मानसून की मेहरबानी से हर ओर हरियाली और किसानों में खुशहाली छा गई है। बुधवार की भोर से लेकर देर रात तक आसमान में घने बादल छाए रहे। वहीं हल्की से लेकर तेज बारिश और फुहारें दिनभर पड़ती रहीं। लोगों का तनमन बारिश से भींगकर प्रफुल्लित हो उठा। बारिश से खेल खलिहान और नगर की गलियां जलमग्न हो गईं। वहीं धान की रोपाई के लिए पानी के संकट से जूझ रहे किसानों को भी काफी राहत मिली है। इससे पूरा मौसम खुशनुमा हो गया है। जिले में मंगलवार को दोपहर बाद से आसमान में बादल छाने लगे और शाम तक जगह-जगह तेज बारिश और फुहारे पड़ी। इससे उमस से लोगों को राहत मिली। वहीं बुधवार की भोर से ही हल्की बारिश शुरू हुई तो दिनभर कहीं फुहारें पड़ी तो कही भारी बारिश हुई। खेत खलिहान से लेकर नगरीय इलाके में जलभराव की...