बोकारो, जुलाई 18 -- कथारा, प्रतिनिधि। सावन माह में जारंगडीह माइन्स क्वार्टर शिव मंदिर भक्तों के द्वारा माता जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर से माता रानी की भव्य ज्योत निकाली गई जिसे जागरण मंच में विराज किया गया। जागरण की प्रस्तुति करने रांची-धनबाद से आए के कलाकारों ने सर्वप्रथम माता रानी का स्वागत गीत करो स्वागत मैया की, प्रथम पूजनीय भगवान गजानन की वंदना, शिव आराधना व हनुमान स्तुति के बाद रात भर हिंदी, खोरठा, बंगाली व नागपुरी में भजनों की प्रस्तुति कर थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायिका कुमारी रेखा, कुमारी संगीता व गायक सोनू ने माता रानी का भजन महादेवा तेरा डमरू बाजे, छूम छूम छनन बाजे, झूला झूले भवानी, हम से भंगिया ना पिसाई हे गणेश के पापा आदि गाकर झूमने पर मजबूर कर दिया। आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुति की गई। बेरमो विधायक प्रतिनिधि सह आरसीएमयू न...