गिरडीह, जुलाई 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला को लेकर जमुआ प्रखंड अंतर्गत जलीय सूर्य मंदिर जगन्नाथडीह (मिर्जागंज) में मेला का नजारा है। सावन में सुल्तानगंज तथा देवघर जाने वाले कांवरिया यहां रुकते हैं और बोल बम के नारों की गूंज यहां सुनाई पड़ती है। बाबाधाम जाने के दौरान जलीय सूर्य मंदिर रास्ते में पड़ता है। वैसे सालोंभर यहां श्रद्धालु भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। जलीय सूर्य मंदिर समिति की ओर से यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की गई है। कीर्तन का आयोजन होता है। विदित हो कि झारखंड का गौरव जलीय सूर्य मंदिर जगन्नाथडीह (मिर्जागंज) में सावन महीने को लेकर आकर्षक साज-सज्जा किया गया है। विद्युतीय साज-सज्जा से मन्दिर की आकर्षक छटा निखरने लगी है। सूर्य मन्दिर की साज सज्जा की...