नई दिल्ली, जुलाई 1 -- सुहागिन महिलाओं के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है। इस दौरान ना सिर्फ प्रकृति हरी चादर लपेटे हुए नजर आती है बल्कि शादीशुदा महिलाएं भी अपना श्रृंगार हरे रंग से ही करती हैं। माना जाता है कि सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियां पहनने से माता पार्वती प्रसन्न होकर सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। अगर इस सावन आप अपने हाथों की खूबसूरती और लुक को स्टनिंग बनाए रखना चाहती हैं तो इन हरे रंग के फैंसी कंगन सेट और चूड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन पर एक नजर डालिए।प्लेन ग्रीन चूड़ियां ग्रीन कलर की प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन रंग के कड़े का सेट पेयर करके पहना हुआ हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है। आप इस तरह की हरी चूड़ियों को सूट और साड़ी, दोनों के साथ पहन सकती हैं।स्टोन वर्क ग्रीन बैंगल्स हरे रंग की चूड़ियों पर स्टोन वर्क...