जौनपुर, जुलाई 10 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। सावन माह में भगवान शिव के भक्तों को मंदिर तक पहुंचने, जलार्चन करने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस वे विशेष योजना बनायी है। कुल चार सोमवार को परिवर्तित मार्ग से यातायात व्यवस्था चलाने का निर्णय लिया गया। शहर से लेकर देहात तक कुल 13 जगहों पर बदलाव किया जाएगा। यातायात पुलिस के अनुसार जो डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी वह 14, 21, 28 जुलाई और चार अगस्त को प्रभावी होगी। डायवर्जन वाली व्यवस्था शनिवार की रात आठ बजे से लागू हो जाएगी और मंगलवार को दिन में आठ बजे तक प्रभावित रहेगी। कहां और कैसे है डायवर्जन.. - बक्शा हाईवे अलीगंज तिराहा डायवर्जनः बक्शा, बदलापुर व सिंगरामऊ से आने वाले कावंरिया व उनके वाहन को त्रिलोचन महादेव की तरफ भेजा जाएगा। - चांदपुर हाईवे डायवर्जनः मड़ियाहू और रामदयालग...