गाजीपुर, जुलाई 27 -- मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के बैजलपुर स्थित सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर पर रविवार को गंगाजल से अरघा भर कर भगवान सोमेश्वर नाथ का विशेष पूजन अर्चन किया। इस दौरान हर हर महादेव के नारों से पूरा मन्दिर परिसर भक्तिमय हो गया। भगवान सोमेश्वर नाथ का गंगाजल से अर्घ एवं पूजन अर्चन विश्व कल्याण सर्वे भवंतु सुखिन और पर्याप्त वर्षा के लिए किया गया। खेतों मे सूखा न पड़े, फसले हरे फरे रहे, इस उद्देश्य से लोग भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषेक कर मन चाही मुरादे मांगते हैं और भोले नाथ उनका कल्याण करते हैं। शिव पुराण के अनुसार मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जिन्हें गंगाधर भी कहा जाता है। श्रावण मास में गंगाजल चढ़ाने से अत्यंत प्रसन्न होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष बैजलपुर के ग्रामीण घर-घर से गंगा स्नान के लिए जाते ह...