रुद्रप्रयाग, जुलाई 19 -- बरसात में भले ही यात्रा में वह तेजी नहीं है जो मई और जून में थी, किंतु सावन को देखते हुए फिर से बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। प्रतिदिन 2 से 3 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अब तक कुल 13,69, 499 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। बरसात में यात्रियों के धाम आने का सिलसिला कम होता रहा है। इसके पीछे विषम परिस्थिति के बीच 16 किमी पैदल यात्रा मुश्किल भरी होती है। जबकि कई जगहों पर पत्थर गिरने का भी भय बना रहता है, बावजूद सावन को देखते हुए यात्री संख्या में इजाफा होने लगा है। 16 जुलाई को केदारनाथ धाम में 3110 यात्रियों ने दर्शन किए हैं जबकि 17 जुलाई को यह संख्या 2815 हुई। 18 जुलाई को केदारनाथ...