बरेली, जुलाई 13 -- सावन में कांवड़ियों की सेवा में जुटेगा सिविल डिफेंस फोटो 13 दीप 301, सावन में कांवड़ियों की सेवा को लेकर की गई सिविल डिफेंस की बैठक बरेली। सावन में कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सिविल डिफेंस ने व्यापक तैयारियां की हैं। सिविल लाइन प्रभाग की मासिक बैठक में डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि सभी नाथ मंदिरों पर वार्डन सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे। प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्टएड बॉक्स भी उपलब्ध रहेगा। बैठक में एडीसी पंकज कुदेशिया ने रिक्त पदों को शीघ्र भरने की बात कही। इस दौरान वार्डन दिनेश यादव, चारु मेहरोत्रा, अर्चना राजपूत, सुनील यादव, स्वदेश कुमारी और दीन दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...