चंदौली, जुलाई 31 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बुधवार को आसमान में जहां बादल छाए हुए हैं वहीं कई हिस्सो में हल्की बारिश हुई तो कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इससे उमस और गर्मी से बेहाल जिलेवासियों को काफी राहत मिली है। सावन में रुकरुक कर हो रही बारिश से धान की फसल को भी फायदा हो रहा है। वहीं जिन किसान की रोपाई पिछड़ रही है उनके लिए भी काफी राहत है। बीते कई दिनों से इधर बीच हल्की बारिश जिले के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है। मंगलवार को भी सुबह हल्की बारिश पीडीडीयू नगर सहित कई जगहों पर हुई। वहीं बुधवार को भी सकलडीहा, भोजापुर, कुछमन, ताजपुर सहित आसपास के इलाको में तेज बारिश हुई। जिससे धान की रोपाई का काम तेज हो गया। वहीं सकलडीहा कस्बे में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई। इससे आ...