प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। सावन में लोगों ने शराब से कुछ इस कदर दूरी बनाई कि चंद महीनों पहले कमाई के मामले में प्रदेश में पहले नंबर पर रहने वाला प्रयागराज लुढ़क कर 41वें स्थान पर चला गया। अब अफसर ठेकेदारों (अनुज्ञापियों) पर शराब की अधिक उठान के लिए दबाव बना रहे हैं ताकि स्थिति में सुधार हो सके। शराब से कमाई के मामले में प्रयागराज का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से बेहतर चल रहा था। जिस महीने होली और दिवाली पड़ी उसमें प्रयागराज प्रदेश में नंबर एक पर था। मई तक नंबर एक पर रहने के बाद स्थिति थोड़ी बदली फिर भी जिला प्रदेश में सर्वाधिक बिक्री वाले शीर्ष पांच जिलों में शामिल रहा। लेकिन 31 जुलाई को जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसमें प्रयागराज प्रदेश 41वें नंबर पर चला गया। नंबर एक पर गाजियाबाद, इसके बाद आगरा, लखनऊ, वाराणसी जैसे जिले हैं। मेरठ, म...