श्रावस्ती, जुलाई 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सावन मास की शुरुआत हो गई है। शिव मंदिरों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए सुबह शाम शिवभक्तों की लम्बी लाइन लगी रहती है। जिसको देखते हुए एएसपी ने विभूतिनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम शनिवार को पूर्वी सोहेलवा जंगल में स्थित पांडव कालीन शिव मंदिर विभूतिनाथ पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर के आस पास की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा और ड्यूटी में तैनात सुरक्षा जवानों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने, यातायात प्रबंधन सुदृढ़ करने और निगरानी व्यवस्था सक्रिय रखने को निर्देशित किया। उन्होंने मंदिर परिसर के चारों ओर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटी...