नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दौरान पूरे देश में शिवभक्ति की लहर दौड़ जाती है। लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर जलाभिषेक के लिए निकलते हैं और भोलेनाथ की जय जयकार से वातावरण गूंज उठता है। सावन में सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर भव्य मेलों का आयोजन भी होता है, जो भक्ति और आस्था के साथ-साथ संस्कृति की झलक भी पेश करते हैं। इन मेलों में भक्तों की भीड़, शिव मंदिरों की सजावट और उत्सव का माहौल देखने लायक होता है। चलिए जानते हैं सावन के महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में लगने वाले कुछ प्रसिद्ध मेलों के बारे में जहां एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए।हरिद्वार का सावन मेला सावन का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध मेला हरिद्वार में लगता है। हरिद्वार को शिवजी का धाम कहा जाता है और सावन में यह स्थान शिवभक्तों से भर जाता ह...