नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल, संवाददाता। सावन माह शुरू होते ही पोस्ट ऑफिस में भी गंगाजल की मांग बढ़ने लगी है। इस बार हेड पोस्ट ऑफिस मल्लीताल में सावन के लिए 500 बोतल गंगाजल की मांग की गई है। लोग आसानी से पोस्ट ऑफिस से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं। डाकघरों का उपयोग आमतौर पर चिट्ठी, मनी ऑर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी जैसी सुविधाओं के लिए किया जाता है। विगत कुछ वर्षों से अब लोग डाकघर से गंगाजल का लाभ भी लेने लगे हैं। सावन माह में शिवार्चन आदि शुभ कार्यों में गंगाजल का काफी महत्व होता है और लोग घरों में गंगाजल रखना शुभ मानते हैं। इसके लिए लोगों को गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस आदि जाना पड़ता है। लेकिन अब पोस्ट ऑफिस की गंगाजल योजना का लोग लाभ ले रहे हैं। हेड पोस्ट ऑफिस मल्लीताल के पोस्टमास्टर चंदन बिष्ट ने बताया कि इस बार सा...