हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल ने आगामी सावन माह को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों, खासकर सड़कों के किनारे मीट-मछली की दुकानें लगाने पर प्रतिबंध की मांग उठाई है। शनिवार को फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से अति पावन होता है, जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा और व्रत-पूजा का आयोजन होता है। सड़कों के किनारे मांस-मछली की दुकानों से श्रद्धालु विशेषकर महिलाओं व कांवरियों को असहजता का सामना करना पड़ता है। संगठन के सदस्य राजेश ठाकुर दास पाल ने मांग की है कि हल्द्वानी में मीट की दुकानें पूरी तरह बंद की जाएं, ताकि स्वच्छता और धार्मिक माहौल बना रहे। ज्ञापन देने...