महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सावन महीने में तेरस अर्थात प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित रहता है। इस खास दिन पर श्रद्धालुओं में शिव मंदिरों में विशेष पूजा का महत्व है। मंगलवार को सावन महीने में तेरस के मौके पर निचलौल क्षेत्र के प्रसद्धि इटहिया शिव मंदिर में जलाभिषेक को हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव की गूंज से पूरा मंदिर परिसर दिनभर गूंजता रहा। मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसद्धि इटहिया के पंचमुखी शिव मंदिर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। दूर-दूर से श्रद्धालु आधी रात से ही मंदिर पहुंच रहे हैं। सोमवार को लंबी कतारें लग जा रही है। मंगलवार को तेरस का खास मौका था। इटहिया में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने एक-एक क...