पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कटोरिया प्रखंड के विश्वकर्मा नगर में आज कसबा सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। इस मौके पर शिवभक्तों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सांसद पप्पू यादव ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि कांवर यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सेवा, आस्था और समाज के सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सावन माह में कांवरियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है और यह शिवभक्तों के लिए एक जिम्मेदारी की भावना भी जगाता है। उन्होंने सेवा शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि कांवरियों को भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, विश्राम स्थल और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उचित रूप से मिलें। सांसद ने मौके पर मौजूद युवाओं को भी प्रेरित किया कि वे...