चंदौली, जुलाई 8 -- चंदौली। जिले में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों में दर्शनों के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुट गया है। यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। जनपद में आगामी सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को कोई बाधा न होने पाए। इसके लिए सभी विभागों के बीच समय से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था की जाए। ताकि कांवड़ यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके। इस क्रम में बीते दिनों अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर ने ...