बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। दूसरे सावन के चलते शनिवार एवं सोमवार का परिषदीय स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित कक्षा एक से आठ तक के अन्य सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। दूसरे सावान मास में शुक्रवार की शाम से सोमवार की शाम तक जिला प्रशासन ने डायवर्जन प्लॉन लागू किया है। इस डायवर्जन प्लॉन में कावड़ रूट पर भारी वाहनों का निकलना प्रतिबंधित किया गया है। इधर डायवर्जन प्लॉन में स्कूली बच्चों के लिए आने जाने में होने वाली दिक्कत एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार एवं सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में डीएम से अनुमोदन के बाद डीआईओएस लालजी यादव एवं बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। डीआईओएस के आदेश के अनुसार शनिवार एवं सोमवार के लिए होने वाले अवकाश में कक्षा छह...