अमरोहा, जुलाई 15 -- सावन माह के पहले सोमवार पर जिलेभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी। पूजन-दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिरों में लगी रहीं। विधि विधान संग भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार एवं समाज में खुशहाली की कामना की गई। सोमवार तड़के से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्त पहुंचना शुरू हो गए। अमरोहा नगर में प्राचीन वासुदेव तीर्थ स्थल, श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर, 84 घंटे वाला मंदिर, कामनाथ महादेव मंदिर आदि में जलाभिषेक किया गया। विधि विधान संग पूजा-अर्चना कर परिवार एवं समाज में खुशहाली की कामना की गई। हर तरफ हर-हर महादेव, बोल बम का जयघोष गूंजा। दिनभर शिवभक्तों की भीड़ मंदिरों में जुटी रही। भव्य आरती संग दूध, शहद व गंगा जल से अभिषेक किया गया। श्रीबाबा गंगा नाथ मंदिर में महाआ...