चक्रधरपुर, जुलाई 27 -- चक्रधरपुर। महादेवशाल मंदिर में सावन माह के तीसरी सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की टोली रविवार को रवाना हुए। इस दौरान कांवरियों की टोली चक्रधरपुर के मुक्तिनाथ घाट पर पूजा पाठ के बाद विधि विधान से जल उठा कर पैदल बोल बम के नारे के साथ रवाना हुए। इस दौरान चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के कावडिया संघ द्वारा मुक्तिनाथ घाट से पानी भरकर बाबा को जलाभिषेक करने के लिए महादेवशाल रवाना हुए। वहीं लोटपाहड़, सोनुआ सहित अन्य जगहों पर नि:शुल्क भंडारा का आयोजन किया गया है। जहां कांवरियों की टोली भंडारा का लुप्त लेने के बाद रविवार की देर शाम महादेवशाल पहुंचेंगे और सोमवार को जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...