उरई, जुलाई 10 -- जालौन। संवाददाता सावन माह को देखते हुए सभी नगर निकायों को देव स्थलों की सफाई, सजावट एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन नगर पालिका परिषद जालौन इन निर्देशों को गंभीरता से लेती नहीं दिख रही है। गुरुवार से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो रही है, और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन के लिए पहुंचेंगे। इसके बावजूद नगर के प्रमुख देव स्थलों के आसपास गंदगी, कीचड़, और कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। न तो नियमित सफाई कराई गई है, और न ही किसी प्रकार की सजावट या सुविधा की व्यवस्था की गई है।स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में इसको लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि हर साल सावन के समय मंदिरों में भारी भीड़ होती है, लेकिन नगर पालिका द्वारा सफाई, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाए...