रांची, जुलाई 23 -- नामकुम, संवाददाता। सावन माह की शिवरात्रि के मौके पर बुधवार को नामकुम चायबगान स्थित शिव मंदिर में भगवान शंकर का शृंगार और महाआरती की गई। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भजन गाए। पंडित अंबुज मिश्र ने बताया कि सावन माह की शिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। मौके पर पूजन के बाद भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में राहुल जायसवाल, लालमनि जायसवाल, आकाश जायसवाल, विवेक कुमार, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...