दुमका, जुलाई 15 -- दुमका। प्रतिनिधि पवित्र सावन माह के पहली सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही दुमका के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दुमका शहर के शिवपहाड़ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कतारबद्ध होकर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना किया। श्रद्धालुओं के द्वारा सावन माह के प्रथम सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, जल, गंगा जल से जलाभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र,फल, दूब, भांग, धतूरे अक्षत चंदन से सजाकर विधि विधान से पूजा पाठ अर्चना किया गया। भक्तों ने महादेव की पूजा अर्चना कर लोक मंगल के कल्याण और अपने लिए सुख समृद्धि भी मांगी। वहीं दुमका शहर में रसिकपुर गोपाल मंदिर के शिवमंदिर, कुमारपाड़ा के ठेका बाबा मंदिर, धर्मस्थान मंदिर, डंगालपाड़ा मंदिर, गिलानपाड़ा मंदिर...