चक्रधरपुर, जुलाई 21 -- गोईलकेरा।सावन माह की दूसरी सोमवारी झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवसाल मंदिर में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सोमवार को महादेवशाल धाम में जलाभिषेक करने रविवार की देर शाम से ही कांवरियों की टोली पहुंचने लगी थी, जो सोमवार को भी जारी रहा। रविवार की रात्रि कांवरियों की टोली बाबा के भजन पर झुमते रहे, मध्य रात्रि के बाद जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की कतार लगनी शुरु हो गई। पुजारी सुधीर झा द्वारा सोमवार तड़के सुबह चार बजे विधि विधान से रुद्राभिषेक करने के बाद कांवरियों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। इसके बाद कांवरियों और श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरु किया। वहीं कांवरियों की भीड़ को देखते हुये गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय, बीडीओ विवेक कुमार सहित कई अधिकारी रात्रि में कैंप हुये थे और सीसीटी...