आगरा, जुलाई 12 -- सावन माह का पहला सोमवार नजदीक आते ही तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ भरने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ ही आगरा व मथुरा के आस-पास से कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गृह क्षेत्रों में जा रहे हैं। अलीगढ़ के डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सोरों के लहरा गंगा घाट पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था परखी है। शनिवार की दोपहर डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने लहरा घाट व मुख्य मार्ग पर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कावड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था तथा घाटों से पहले वाहन पार्किंग व्यवस्था, घाटों पर गंगा में जलस्तर के अनुसार की जा रही बैरीकेडिंग भी को देखा। उन्होंने घाट पर बनाए गए चेंजिंग रूम, खोयापाया केंद्र के संबंध में जानकारी ली। डीआईजी न...