आगरा, जुलाई 14 -- जनपद में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शिव मंदिरों में भक्तों को पूजा अर्चना करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोरों के लहरा घाट से रविवार की शाम हजारों कांवड़िए कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने-अपने गृह क्षेत्रों में ले गए हैं। रविवार की सुबह से ही तीर्थ नगरी सोरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ भरने के लिए पहुंचना शुरू हो गए। सोरों के लहरा गंगा घाट से श्रद्धालु कांवड़ भरकर ले जाते रहे। मथुरा-बरेली हाईवे पर पंरपरागत कांवड़, कलश कांवड़ और डाक कांवड़ समूह में लोग जाते दिखे। कांवड़िए डीजे पर शिवभक्ति के भजन सुनते जा रहे थे। सोमवार को यह कांवड़िए अपने-अपने गृह क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक ...