मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- सावन मास शुरू हो गया है। धर्मशास्त्रों में वर्णन है कि सावन मास भगवान शिव का अतिप्रिय है। सावन मास में शिव की पूजा और गंगाजल अर्पण एवं जलाभिषेक जनकल्याण के लिए शुभ माना गया है। ऐसे में सोमवार को समूचा मुजफ्फरनगर भगवान शिव की आराधना, भक्ति व आस्था के संगम में डूबा रहा। सोमवार को भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे मुजफ्फरनगर शहर में आस्था का सैलाब ऐसा उमड़ा कि बम-बम भोले के अलावा कोई और ध्वनि सुनाई नहीं दे रही थी। शिवालयों पर सोमवार को शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गईं। शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर श्रद्धाभाव से भगवान भोले के दर्शन किए। हर-हर, बम-बम के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। शिव चौक स्थित प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर,रामराज में फिरोजपुर स्थित शिव मंदिर एवं संभलहेडा में पंचमुखी शिव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में शिवभक...